1. छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?
(A) उत्तर-वैदिक काल में
(B) ऋग्वैदिक काल में
(C) ये दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - उत्तर वैदिक काल मे
2. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?
- (A) कल्चुरियों ने
- (B) अंग्रेजों ने
- (C) मराठों ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - कलचुरियों ने
3. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?
(A) गेंहूं
(B) ज्वार
(C) बाजरा
(D) धान
उत्तर - धान
4. छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
- (A) आराधना
- (B) भावना
- (C) साधना
- (D) संवेदना
उत्तर - संवेदना
5. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?
(A) कामना
(B) कनक
(C) करुणा
(D) कांटा
उत्तर - करुणा
6. छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा "प्रहार" नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
- (A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
- (B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
- (C) नक्सलवाद को दूर करना
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - नक्सलवाद को दूर करना
7. छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?
(A) समशीतोष्ण
(B) अल्पाइन
(C) उष्ण कटिबंधीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - उष्ण कटिबंधीय
8. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?
- (A) कवर्धा
- (B) अबूझमाड़
- (C) बिलासपुर
- (D) कोरिया
उत्तर - अबूझमाड़
9. ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?
- (A) रायपुर
- (B) दुर्ग
- (C) रायगढ़
- (D) चांपा
उत्तर - चांपा
10. छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?
- (A) अम्बिकापुर
- (B) चांपा
- (C) जगदलपुर
- (D) रायपुर
उत्तर - अंबिकापुर
11. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था ?
(A) महीपतराव दिनकर
(B) बीकाजी गोपाल
(C) विट्ठल दिनकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - विट्ठल दिनकर
12. छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त होने वाला प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक था ?
(A) कैप्टेन एडमंड
(B) एगन्यू
(C) सेण्डीस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - कैप्टेन एडमंड
13. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे ?
(A) गुण्डाधूर
(B) खूबचंद बघेल
(C) पं सुंदरलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - पं सुंदरलाल शर्मा
14. छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र सम्भाग का दर्जा मिला ?
(A) 1862 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - 1862 ई. में
15. छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई ?
- (A) माधवराव सप्रे
- (B) पं रविशंकर शुक्ल
- (C) ई. राघवेन्द्र राव
- (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
उत्तर - ठाकुर प्यारेलाल सिंह
1 Comments
👍
ReplyDelete