1. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं- CPU (Central Processing Unit)


2. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है- 2 दिसंबर को।


3. कंप्यूटर आंकड़ों की त्रुटियों को प्रर्दशित करता है - बग (bug)


4. विश्व का पहला Counting Machine है - अबेकस (abacus)


5. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर है - एनिएक (ENIAC)


6. भाभा अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर है - अनुपम।


7. डाटा केबल के अंतर्गत USB का तात्पर्य है - Universal Serial Bus.


8. कंप्यूटर पावर सप्लाई में SMPS का क्या अर्थ है - स्विच मोड पावर सप्लाई (Switch Mode Power Supply)


9. CD तथा DVD किसका उदाहरण है - ऑप्टिकल डिस्क।


10. किस मेमोरी का एक्सेस समय (Access Time) सबसे कम होता है - कैश मेमोरी (Cache memory)


11. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं तो उसे कहते हैं - पैरलल प्रोसेसिंग (Parallel processing)


12. किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में कार्यप्रणाली की जांच करने और उसमें विद्यमान गलतियों को ढूंढकर उसे ठीक करने की प्रक्रिया कहलाती है - डिबगिंग (Debugging)


13. डाटा को लॉजिकल सीक्वेंस में arrange करने को कहा जाता है - सॉर्टिंग (Sorting)


14. जब कंप्यूटर को बंद स्थिति से चालू किया जाता है तो इसे कहते हैं - Cold Boot


15. देश का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला है - मलप्पुरम (केरल)